श्रीडूंगरगढ़ में 6 वर्षीय बालक बाजार में मिला,अपनी जाति बता रहा है, आप भी पहचाने बालक को।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जुलाई 2021। घास मंडी के पास एक करीब 6 वर्षीय बालक रोते हुए मिला है जो अपना नाम लोकेश ओझा बता रहा है। बालक को टी.एम. प्लाजा के पास लीलाधर सुथार, रामवतार सुथार, छोटू पारिक ने रोक कर पानी पिलाया व सार संभाल कर रहें है। बालक का रो रो कर बुरा हाल है और युवाओं ने आस पास की गलियों में उसके घर को ढूंढने का प्रयास भी किया है। बालक अपने घर का पता नहीं बता पा रहा है और आप सभी पाठकगण इसे पहचाने व इसके परिजनों से मिलवाने का प्रयास करें।