श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जुलाई 2021। घास मंडी के पास एक करीब 6 वर्षीय बालक रोते हुए मिला है जो अपना नाम लोकेश ओझा बता रहा है। बालक को टी.एम. प्लाजा के पास लीलाधर सुथार, रामवतार सुथार, छोटू पारिक ने रोक कर पानी पिलाया व सार संभाल कर रहें है। बालक का रो रो कर बुरा हाल है और युवाओं ने आस पास की गलियों में उसके घर को ढूंढने का प्रयास भी किया है। बालक अपने घर का पता नहीं बता पा रहा है और आप सभी पाठकगण इसे पहचाने व इसके परिजनों से मिलवाने का प्रयास करें।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]