श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 फरवरी 2020। बिग्गाबास के डागा भवन में आज शाम 4.30बजे से 6 बजे तक ब्रम्हाकुमारीज द्वारा श्रीसत्यनारायण कथा का विशेष आयोजन किया जाएगा। कथा के आध्यात्मिक रहस्यों आमजन को सरल भाषा में उर्मिला दीदी अपने प्रवचन में समझाएंगी। उर्मिला दीदी आज ब्रम्हाकुमारी मुख्यालय माउंटआबू से आज कस्बे में कथा लाभ देने आयी है। केऊमल सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा स्थल पर कथा पर आध्यात्मिक चर्चा के लिए तीन दिन आगे भी उर्मिला दीदी के प्रवचन को विस्तार दिया जाएगा जिससे कथा के गूढ़ रहस्य आमजन को समझ आ सकें।
MORE STORIES