May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जनवरी 2022। किसी भी कार्य को चैलेंज के रूप में लेना और उसे एक टास्क की तरह पूरा करना एक टीम वर्क है और निर्वाचन सूची संबंधी कार्य में जो रिकॉर्ड श्रीडूंगरगढ़ का बना है ये मेरी पूरी टीम की सफलता है। आज ये बात कही उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने राठी निवास पर उनके लिए आयोजित हुए सम्मान समारोह में। चौधरी ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में वर्क कल्चर जबरदस्त है और यहां के नागरिकों में जो सहयोग की भावना है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। चौधरी ने कहा कि कोरोना के कठिन काल में क्षेत्र के भामाशाहों द्वारा दी जाने वाली मेडिकल सेवाओं सहित अनेक प्रकार का सहयोग अतुलनीय है। बता देवें गत 25 जनवरी को जिलाकलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने राज्यपाल की ओर से उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया। ये पुरस्कार नविनतम मतदाता सूचियों के कार्य में श्रीडूंगरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का श्रेष्ठ परिणाम रहने के लिए दिया गया। चौधरी के नेतृत्व में यहां मतदाता अनुपात 575 से बढ़कर 606 हो गया तथा विधानसभा क्षेत्र में 111% लक्ष्य अर्जित किया। ये सम्मान लेकर लौटी चौधरी के स्वागत व सम्मान में आज राठी परिवार द्वारा उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उन्हें साफा पहनाकर तिलक लगाया गया। स्वागत उद्बोधन सत्यदीप भोजक ने दिया व बजरंग सेवग ने उपखंड अधिकारी की उपलब्धि के विषय में विस्तार से जानकारी दी। यहां पूजा राठी, कविता बिहानी, परमेश्वरी देवी, रामकिशन राठी, मांगीलाल राठी, राजकुमार मोहता नापासर ने चौधरी सहित सभी का स्वागत किया। विजयराज सेवग ने कार्यक्रम का संचालन किया और गोपाल राठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!