May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जनवरी 2022। क्षेत्र में पेयजल समस्याओं के निस्तारण के लिए विधायक व प्रधान से लेकर गांवो के सरपंच भी ग्रामीणों को राहत देने के लिए प्रयासरत है और ये प्रयास रंग ला रहा है।

इंदपालसर राइकान में मिली राहत, विधायक का जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुधार के प्रयास लगातार कर रहें है और इस वित्तीय वर्ष में महिया ने 50 से अधिक ट्यूबवेल क्षेत्र भर में सरकार से स्वीकृत करवाएं व किए है। शनिवार को इंदपालसर राइकान के ग्रामीणों को राहत मिल गयी है। धर्मास में निर्माण पूरा होने पर सरपंच प्रतिनिधि पवन पारीक, डायरेक्टर छोटूराम मेघवाल, मेघाराम तावणियां, रिछपाल राईका, चंदाराम सुथार, बेगाराम सुथार, नरपत सुथार, नरपत राईका, फूसाराम मेघवाल, पाबूराम मेघवाल सहित अनेक ग्रामीणों ने विधायक महिया का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इंदपालसर राइकान में ग्रामीणों को मिली राहत, विधायक का जताया आभार।

गांव बिरमसर में ट्यूबवेल की स्वीकृति दी, प्रधान का जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिरमसर में मेघवाल मोहल्ले में प्रधान कोटे से ट्यूबवेल का निर्माण की स्वीकृति दी इस पर गांव में ट्यूबवेल फेल हो जाने से परेशान ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा व प्रधान पति केसराराम गोदारा का ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व सरंपच जेठाराम मेघवाल, तेजाराम मेघवाल, आशुराम मेघवाल, रेखाराम मेघवाल, पोकरराम मेघवाल, हेमाराम मेघवाल, भीयाराम मेघवाल, खींयाराम मेघवाल, इमिचन्द मेघवाल मौके पर उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधान पति का जताया बिरमसर कि ग्रामीणों ने।

गांव ठुकरियासर में अपने खर्च से सरपंच ने दिलाया बुस्टर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक व प्रधान सहित गांवों में सरपंच भी ग्रामीणों की पेयजल की समस्या का समाधान करने में जुटें रहते है। गांव ठुकरियासर में ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार नई मोटर लगाने की गुहार लगाई परंतु सुनवाई नहीं होने पर परेशान सरपंच अमराराम गांधी ने निजी खर्च से बुस्टर दिलवाया व पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की है। ग्रामीण हुनमानसिंह गोदारा, बुधाराम गांधी सहित अनेक ग्रामीणों ने सरपंच का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में सरपंच का जताया आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!