April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 फरवरी 2023। केन्द्र सरकार का बजट बुधवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रस्तुत किया है और बजट की विशेष बातें क्षेत्र के युवा सीए रवि शर्मा ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकों के लिए प्रस्तुत की गई है। शर्मा ने बताया कि इस बजट में मुख्य घोषणा गरीब खाद्यान्न योजना एक साल के लिए और बढ़ाने, पैन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में मान्यता देना, युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाने, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम किए जाने एवं टैक्स स्लैब में ज्यादा से ज्यादा आय घोषित करने का प्रोत्साहन दिया गया है।

छूट नहीं, स्लैब में बदलाव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरकार द्वारा इनकम टैक्स स्लैब में आंशिक परिवर्तन करते हुए देश के नागरिकों को अधिकाधिक आय दर्शाने के लिए प्राोत्साहन देने का प्रयास किया गया है। पुराने आयकर स्किम में 0 से 3 लाख तक की आय करमुक्त, 3 से 5 लाख तक की आय पर 5 प्रतिशत टैक्स का दायरा 3 से 6 लाख किया गया है। इसके अलावा 6 से 9 लाख की आय पर 10 प्रतिशत, 9 से 12 लाख की आय पर 15 प्रतिशत एवं 12 से 15 लाख की आय पर 20 प्रतिशत एवं 15 लाख से उपर 30 प्रतिशत आयकर देय होगा। इससे पहले 10 लाख से अधिक आय पर 30 प्रतिशत टैक्स देय होता था। हालांकि पुरानी स्किम में 80सी के तहत 2 लाख रुपये तक कि टेक्स में छूट हुवा करती थी वहीं नए टैक्स स्किम में टैक्स फ्री स्लैब 7 लाख रुपये कर दी गई है ओर इसमे किसी प्रकार की छूट देय नही होगी।

बजट में जानें क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निर्मला सीतारमण ने बजट में घोषणा करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन, खिलौने, साइकिल और ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे। इसी के साथ देसी मोबाइल सस्ते होंगे। वहीं, चिमनी, कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लैंस, सिगरेट सोना, चांदी, प्लेटिनम महंगा होगा।

वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं के लिए बचत पर छूट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा अब 4.5 लाख से बढक़र 9 लाख की जाएगी। इसी प्रकार महिलाओं के लिए नई बचत योजना की घोषणा की। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज़ मिलेगा।
प्राकृतिक खेती में सरकार देगी सहायता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत सरकार द्वारा आगामी 3 वर्षों में 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए सहायता देगी। इसके अलावा देशा भर में 10,000 जैव इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।रेलवे में होगा बम्पर काम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। केन्द्रीय वित्त मंत्री ने रेलवे में बम्पर काम होने के लिए 2.4 लाख करोड़ का निवेश किए जाने, नए प्रोजेक्ट के लिए 75 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है एवं कई नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है।
गरीबों को मिलेंगें आवास।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 2023 बजट में सरकार ने पीएम आवास योजना का आवंटन 66 फीसदी बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया। सीतारमण ने कहा कि हम लोगों को रहने के तेजी से घर आवंटित करेंगे।
57 नए नर्सिंग कॉलेजों और जनजातीय समूहों की स्थिति में करेगें सुधार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वित्त मंत्री ने 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेजों को स्थापित करने की घोषणा की। निर्मला सीतारमण ने कहा कि विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके। अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!