


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर बास से एक 16 वर्षीय युवती मंगलवार शाम से लापता है और परेशान पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री मंगलवार शाम 6 बजे से गायब है। युवती के पास स्कूल बैग व करीब 3 हजार रुपये है तथा उसका फोन भी रात 8 बजे तक चालू था उसके बाद से ही बंद आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया व युवती की तलाश में जुट गई है।