श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ठुकरियासर- लिखमादेसर, पूनरासर- राजपुरा, शेरुणा- नारसीसर की लिंक सड़कें अब नया स्वरूप लेगी। राज्य सरकार ने इनके नवीनीकरण के लिए 2 करोड़ की स्वीकृति दी है। विधायक गिरधारीलाल महिया ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो की सड़कों के नवीनीकरण के प्रस्ताव सरकार को भेजे गए थे जिनमें ये तीन स्वीकृत की गई है। महिया ने कहा कि इन गांवों के ग्रामीण लम्बे समय से मांग कर रहें थे जिसे राज्य सरकार ने स्वीकृत किया। इन प्रस्तावों के अनुसार क्षेत्र के गांव ठुकरियासर से लिखमादेसर तक 47.50 लाख की लागत से 4 किलोमीटर, गांव पूनरासर से राजपुरा तक 106.25 लाख की लागत से 9 किलोमीटर और 46.25 लाख की लागत से गांव सेरूणा से नारसीसर तक 4 किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण का कार्य मंजूर हुआ है। विधायक ने बताया कि इनका कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा व अन्य गांवों में नई सड़कों के निर्माण हेतु प्रस्ताव भी बना कर राज्य सरकार को भेजें गए है।