श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जून 2021। जिले के खाजूवाला से बड़ी खबर सामने आई है और देश भर में बीकानेर बॉर्डर का नाम गूंज उठा है। मामला भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के की बंदली पोस्ट का है जहां बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की तरफ से आ रही हेरोइन को जब्त किया है। बीएसएफ आई जी पंकज कुमार ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा की तरफ से दो तस्कर हेरोइन के 54 पैकेट लेकर आ रहे थे इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने इन तस्करो को ललकारा बीएसएफ की सजगता के चलते तस्कर यह पैकेट सीमा पर ही छोड़ कर वापस पाकिस्तान की तरफ भाग गए इस हीरोइन की सप्लाई लेने आए दो भारतीय भी मौके से फरार हो गए। बीएसएफ के अधिकारियो ने इन तस्करो का कई किलोमीटर तक पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं आए। इस हेरोइन की मार्किट रेट 270 करोड़ आंकी जा रही है।