कस्बे के बाजार में तलवारों से हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बाजार में गुरुवार को नंगी तलवारें लहराने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हेड कांस्टेबल सेवाराम की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बिंझासर निवासी पवन सोनी व लक्ष्मण सिंह उर्फ लक्की राजपुरोहित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। बता देवें कस्बे के कालूबास निवासी पुखराज पारीक की दुकान गरीमा मेडिकल पर उनका भतीजा आशिष पारीक बैठा था तभी शाम चार बजे दो युवक बाईक पर दवाई लेने के बहाने आए एवं बहस करने लगे। दोनो युवकों ने फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुलाया और कुछ ही देर में वहां बींझासर निवासी पवन सोनी सहित आरोपियों ने हमला कर दिया था। घटना के बाद व्यापारियों ने पुलिस से शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग भी की थी।