April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितंबर 2020। गांव उदरासर से जालबसर जा रही 11 हजार केवी की लाइन टूट कर किसान हड़मानाराम गोदारा के खेत में मंगलवार शाम करीब 6 बजे गिर गई। खेत में बाजरे की खड़ा हरा बाजरा तार गिरने से एक पोल से दूसरे पोल के नीचे तक जल कर राख हो गया। तार गिरा उसी समय हड़मानाराम की बहू विमला देवी छोटे बच्चे के साथ वहीं काम कर रही थी और तार में दौड़ते करंट और जली फसल से वे इतनी दहशत में आ गई की आज खेत जाने से ही उन्होंने मना कर दिया। विमला ने कहा बच्चों की जान से बढ़कर कुछ नहीं है। ग्रामीणों ने जीएसएस और अधिकारियों से संपर्क किया तो एप्लिकेशन लिख कर देने की हिदायत दी गई। तार गिरने से बाल बाल बचे किसान परिवार के समर्थन में अन्य ग्रामीण भी आ गए और गांव में कार्यरत लाईनमेन के गांव में नहीं आने की बात बताते हुए उसे हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि इसी खेत में चौथी बार ये बिजली की भारी लाइन टूट कर गिरी है। ग्रामीणों में दहशत भी है और आक्रोश भी है।

विधायक जी इस कर्मचारी को बदलो।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विभाग ने एप्लिकेशन देने की बात कही तो ग्रामीण युवा कुम्भाराम, बजरंग, राकेश, गौरीशंकर तथा जीएसएस पर कार्यरत भंवरलाल शर्मा, मुन्नीलाल शर्मा ने एप्लिकेशन लिखी विधायक के नाम। ग्रामीण गांव के लाइनमेन को हटाने की मांग कर रहे है। ग्रामीण श्रीडूंगरगढ़ आकर विधायक गिरधारीलाल महिया को प्रार्थना पत्र देंगे उसके बाद विभाग में एप्लिकेशन देने जाएंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस तार के गिरने से एक पोल से दूसरे पोल के नीचे हरा बाजरा जल कर राख हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान हड़मानाराम गोदारा के खेत में गिरी 11 हजार केवी की लाईन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विमला देवी बालक के साथ यहीं कार्य कर रही थी जिसने आज खेत जाने से मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!