श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितंबर 2020। आज शुद्ध आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और बुधवार दिन है। आज के विश्वकर्मा पूजा तथा चतुर्दशी श्राद्ध या मघा श्राद्ध है। आज के दिन देशभर में निर्माण और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा आराधना की जा रही है।
सूर्योदय का समय सुबह 06 बजकर 26 मिनट पर।
सूर्यास्त का समय दिल्ली 16 सितंबर : शाम 06 बजकर 36 मिनट पर।
आज का शुभ मुहूर्त :
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 19 मिनट से दोपहर 03 बजकर 08 मिनट तक। गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 12 मिनट से 6 बजकर 36 मिनट तक। निशीथ काल रात 11 बजकर 52 मिनट से 17 सितंबर रात 12 बजकर 39 मिनट तक।
आज का अशुभ मुहूर्त :
राहुकाल दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक। यमगंड सुबह 07 बजकर 39 मिनट से 09 बजकर 11 मिनट तक। गुलिक काल सुबह 10 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 16 मिनट तक। गंड मूल सुबह 06 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 21 मिनट तक। भद्रा सुबह 06 बजकर 07 मिनट से 09 बजकर 31 मिनट तक।
दिन विशेष : चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध, कन्या संक्रांति।
आज का उपाय : मूंग की दाल, हरे वस्त्र का दान करें। सूर्य देव को जल अर्पित करें।
-(पंडित विष्णुदत्त शास्त्री)