श्रीडूंगरगढ़ के इन गांवो में राम मंदिर हेतु एकत्र राशि समर्पण निधि में सौंपी, गिनने में जुटें है कार्यकर्ता, जानें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 फरवरी 2021। गांवो में एकत्र राशि का समर्पण अब समिति श्रीडूंगरगढ़ को करवाया जा रहा है। गांव बिग्गा से ग्रामीणों ने 2,10,391 रूपए का समर्पण समिति के राघव लखोटिया को सौंपा है। यहां 1लाख 11 हजार 111 का सहयोग बृजलाल तावणियां परिवार ने राम मंदिर निर्माण में सहयोग स्वरूप दिया है। सातलेरा में भी ग्रामीणों ने 35,862/- की राशि का समर्पण समिति के राघव लखोटिया के सुपुर्द किया। समिति पालक भैराराम डूडी ने बताया कि सातलेरा में कार्यकर्ता बजरंगलाल सारस्वत, नंदकिशोर शर्मा, धनेश की अगुवाई में घर घर संपर्क कर ग्रामीणों से सहयोग लिया व सभी को राम मंदिर निर्माण से जोड़ा। यहां स्व. गोविन्दराम प्रभुराम तावनियां परिवार ने 51 सौ, स्व. भीखाराम तावनियां के पुत्र मालाराम ने 51 सौ, महावीर प्रसाद, ओमप्रकाश, नन्दकिशोर ने 51 सौ, स्व. मुरलीधर तावनिययां के पुत्र नौरतमल, नंदलाल, ओमप्रकाश, अशोक, कैलाश, राजेश शर्मा ने 51 सौ 51 रूपए, केशुराम, रामकिशन, जगदीश तावनियां ने 51 सौ रूपए, खींयाराम, मोतीलाल, चुन्नीलाल, राजू जाखड़ ने 21 सौ रूपए, सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़, कोडाराम जाखड़, सत्यनारायण रमेश कुमार गौरीशंकर तावनियां, शेराराम तावनियां ने ग्यारह सौ ग्यारह सौ रूपए, खुमाराम जाखड़ ने 1 हजार रुपए, पन्नाराम भुवाल, हेमाराम जाखड़ ने एक एक हजार रूपए की राशि का समर्पण समिति को सौंपा। समिति के कार्यकर्ता गांवो से संग्रहित राशि और कस्बे से संग्रहित राशि को गिनने व एक एक रसीद से हिसाब मिलाने में जुटें हुए है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रात 10 बजे भी समिति पदाधिकारी गांवो से व कस्बे से किए गए संग्रह को एक एक रसीद से मिलान कर रहें है।