सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को देनी होगी परीक्षाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अगस्त 2020। कई छात्र संगठन व राज्य सरकारें व यूजीसी में परीक्षाओं के आयोजन को चल रहे विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देते हुए यूजीसी सर्कुलर को सही माना है। यूजीसी गाइड लाइन के अनुसार विवि स्तर पर परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने ये फैसला सुनाया है। ज्ञात रहे यूजीसी ने देश भर में 6 जुलाई से 30 सितंबर तक फाइनल के एग्जाम कराने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने कहा कि कोरोना को देखते हुए राज्य परीक्षाओं का टाइम टेबल बदल भी सकते है।