श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बदहाल यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन के प्रयोग जारी है। प्रशासन ने गत 18 अगस्त को कस्बे के मुख्य बाजार में विभिन्न जगहों से रवाना होने वाली ग्रामीण रूटों की बसों का नगर प्रवेश बन्द करवा दिया था और बसों को कस्बे के बाहर ही मुख्य सड़को से ही संचालन हेतु पाबंद किया गया। इस निर्णय के बाद से ही व्यापारियों व बस संचालकों आदि ने विरोध दर्ज करवाया था और बसों को कस्बे के अंदर नहीं आने से आम लोगों को दिक्कतें होने की बात कही। ऐसे में प्रसाशन ने आम लोगो को हो रही दिक्कतों को देखते हुए शर्तो के साथ बसों का नगर प्रवेश की अनुमति दी है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कोई भी बस दिन भर बाजार में खड़ी नहीं रहेगी। बसों की रवानगी से के समय से आधे घंटे पहले ही प्रवेश करने की अनुमति होगी और आधे घंटे में सवारियां लेकर वापस कस्बे के बाहर जाना होगा। कोई भी बस मुख्य सड़कों पर रुक रुक कर सवारियां ओर सामान नहीं लेगी। थानाधिकारी ने बताया कि इन शर्तों की पालना नही कर यातायात को बाधित करने वाले बस संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि बसों के संचालन में अनुशासन के बाद बड़े ट्रकों का बाजार में खाली होने, दुकानों के आगे वाहन खड़े कर सामान लेने, अवैध पार्किंग, सड़को पर अतिक्रमण आदि के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी और कस्बे के यातायात को एकदम सुगम बनाया जाएगा। व्यापारियों व बस संचालकों ने अनुशासन का वादा करते हुए प्रशासन का आभार जताया है।