


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 फरवरी 2023। भगवान श्रीविश्वकर्मा की जयंती पर क्षेत्र के विश्वकर्मा समाज में खासा उत्साह है। घुमचक्कर रोड पर स्थित विश्वकर्मा मंदिर को इस मौके पर भव्य रूप से सजाया गया है। मंदिर प्रांगण में गुरुवार रात जयंती की पूर्व संध्या पर सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया गया और आज जयंती के मौके पर विशेष हवन, पूजन आयोजित किया जा रहा है। मंदिर में ही शुक्रवार को कार्यसमिति द्वारा साल भर के कार्यों और बजट का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जाएगा और दोपहर बाद महाप्रसाद का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर कस्बे के बाजारों में स्थित विश्वकर्मा समाज की दुकानें बंद रखी जाएगी और व्यापारी भी सामूहिक रूप से सामाजिक आयोजन में भाग लेंगे।


