April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की ताकत श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के 50 हजार से अधिक पाठक ही है और इन्हीं पाठकों की ताकत का परिणाम है कि फसल खराबे पर विशेष रिपोर्ट प्रकाशित करने के बाद शासन से लेकर प्रशासन तक सभी हरकत में है। टाइम्स की यह खबर क्षेत्र के हर खेत, हर ढाणी तक पहुंची है एवं 30 हजार से अधिक किसानों की आवाज हर खेत से उठने लगी है। किसान अपने अपने खेतों में पटवारियों को बुला कर टाइम्स की खबर दिखा रहे है एवं खेतों में हुए नुकसान की सही रिपोर्ट बना कर मुआवजा दिलवाने संबधी कार्रवाई आगे बढ़ाने की मांग कर रहे है। टाइम्स की खबर पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने संज्ञान लिया एवं श्रीडूंगरगढ़ तहसीलदार को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों के साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। महिया ने तहसीलदार से वार्ता में कहा कि किसानों के साथ अन्याय की रिपोर्ट को मान्य करने पर मामला विधानसभा में पूरजोर तरीके से उठाया जाएगा। महिया ने पूरे क्षेत्र में दुबारा गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए है। महिया के निर्देशों के बाद क्षेत्र में दुबारा गिरदावरी भी शुरू कर दी गई है एवं इस बार पटवारी अपने अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों को भी साथ लेकर गिरदावरी कर रहे है। हालांकि दुबारा गिरदावरी पर प्रशासन का कहना है कि पहली रिपोर्ट बनने के बाद क्षेत्र में दो दिन ओर जोरदार पाला पड़ा है एवं इससे और अधिक नुकसान हुआ है। वहीं जिला प्रशासन ने भी खबर पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्र में गिरदावरी को दुबारा देखने के निर्देश भी दिए गए है। ऐसे में दुबारा गिरदावरी की जा रही है। खैर जो भी दुबारा गिरदावरी के कारण क्षेत्र के किसानों को मुआवजे की उम्मीद फिर से जगी है।

यह है फैक्ट- श्रीडूंगरगढ़ में इस बार 30128 किसानों ने 53226 हैक्टेयर भूमि पर रबी की फसल बुवाई की थी। इनमें से 41348 हैक्टेयर में सरसों, 10606 हैक्टेयर ईसबगोल, 927 हैक्टेयर में जीरा एवं 345 हैक्टेयर में जौ की बुवाई की गई है। इनमें से सभी किसानों के अधिकतम 25 से 30 प्रतिशत तक का ही खराबा पहली रिपोर्ट में माना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!