बच्चों के विकास में खेल और कला का साथ आवश्यक है- श्याम महर्षि





बच्चों के विकास में शारीरिक व मानसिक वृद्धि के लिए खेल व कला का महत्वपूर्ण योगदान रहते है। ये विचार साहित्यकार श्याम महर्षि ने जयपुर पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैम्प का उद्घाटन करते हुए कहा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्याम महर्षि ने कहा की बच्चे देश की धरोहर है और इनके विकास का समाज मे सामूहिक प्रयास होना चाहिए। उन्होंने महाभारत में गुरु द्रोणाचार्य व उनके शिष्यों के प्रसंग बच्चों को सुनाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्णकार समिति के अध्यक्ष बाबूलाल सोनी ने की। जेपीएस में आयोजित प्रथम समर कैम्प में योग कक्षा ओम कालवा दे रहे है। इंग्लिश सुधार के लिए कक्षा श्रीमती खुशबू ले रही है।आर्ट एंड क्राफ्ट में महिमा तथा डांस में नीतिशा सेवक बच्चों की कक्षा ले रही है। सभी को बच्चों के लिए सभी कक्षाएं लेनी अनिवार्य होगी। तथा कस्बे से स्कूल तक वाहन सुविधा फ्री उपलब्ध करवाई जा रही है।आज सभी भाग लेने वाले बच्चों का तिलक कर स्वागत किया गया व कैम्प के रिबिन बंधे गए।शाला के निदेशक कुम्भाराम घिंटाला ने बच्चों को शिविर की जानकारी दी व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में व्यवस्थाये स्कूल स्टाफ द्वारा की जा रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जेपीएस समर कैम्प में योग कक्षा में मेडीटेशन करते बच्चे।