


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 मई 2019। नेशनल हाइवे पर मंगलवार रात्रि करीब 10 बजे एक पिकअप को सामने आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर में पिकअप में सवार दो जने घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिग्गा निवासी पवन मेघवाल (22) ओर रमेश नायक (23) रतनगढ़ तक पिकअप में सामान छोड़ने गए थे। वापसी में कितासर गांव के पास पहुँचेबतो सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी गाडी को टक्कर मार दी। दोनो घायलो को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आ गया और यहां से पवन मेघवाल को अधिक चोटे होने के कारण बीकानेर रैफर किया गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है।

