श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 फरवरी 2021। कांग्रेस का किसान सम्मेलन सुजानगढ़ उपचुनाव के रंग में डूबा हुआ नजर आया। मुख्यमंत्री गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व में पूरी पार्टी ने एकजुटता दिखाने का पूरा प्रयास किया। स्थानीय राजनीति में धुर विरोधी माने जाने वाले नेता भी मंच पर एकसाथ नजर आए। सभी ने किसानो का सम्मान बचाने के लिए एक जाजम पर आने, काले कानूनों का हर संभव विरोध करने ओर किसानों के हकों की रक्षा में कांग्रेस के डटे खड़े रहने की बात कही। गहलोत के सम्मेलन में पहुंचने के बाद मंच संयोजन मंत्री भंवरसिंह भाटी ने किया और मनोज मेघवाल, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, अजय माकन तथा गहलोत ने सभा को सम्बोधित किया। मंच पर बी.डी.कल्ला, भंवरसिंह भाटी के साथ श्रीडूंगरगढ़ के मंगलाराम गोदारा, सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल, खाजूवाला के गोविंद मेघवाल, सुजानगढ़ फूसाराम गोदारा, लूणकरणसर से वीरेंद्र बेनीवाल, सरदारशहर से विधायक भंवरलाल शर्मा, राजगढ़ विधायक कृष्णा पूनियां, रामेश्वर लाल डूडी, सुजानगढ़ की नवनिर्वाचित सभापति नीलोफर, नरेन्द्र बुढानिया मंच पर नजर आए है। सभा का समापन हो गया है व मुख्यमंत्री रवाना हो गए है।