श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ की धरा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंच गए है और गांव धनेरू के असलाव तालाब के पास कांग्रेस का किसान सम्मलेन प्रारम्भ हो गया है। स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं ने गहलोत व कांग्रेस के नारे लगाएं। सभा में भारी भीड़ को देख कर कांग्रेसी नेता उत्साहित है। हैलिकॅाप्टर से गहलोत के साथ सचिन को उतरते देख कर कार्यकर्ता उत्साह में भर गए। कांग्रेस ने मंच से एकजुटता का संदेश दिया है। जिले के नेता व स्थानीय नेता उनका स्वागत कर रहें है।