श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जुलाई 2019। रावला से रवाना होकर श्रीडूंगरगढ़ पहुंची एक 35 वर्षीय महिला ने श्रीडूंगरगढ़ में सिखवाल वाटिका के पास पेड़ से फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला का नाम माया देवी है और 12 केवाईडी में पीहर है। रावला पुलिस थाने में तीन दिन घर से बिना बताए निकलने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप में फ़ोटो आने से पुलिस हरकत में आई थी। महिला को कल शाम श्रीडूंगरगढ़ बाजार में घूमते हुए भी देखा गया। वह होटल में कमरा मांगने गयी पर आईडी नही होने के कारण रूम नही मिल सका। इस पर महिला ने घूमते हुए रात को अज्ञात समय पर फांसी लगा ली। महिला अपने ससुराल रावला से 3 दिन पहले निकली व बीकानेर होते हुए श्रीडूंगरगढ़ पहुंची। महिला का शव खेजड़ी से लटका देख खेत पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर परिजनों को सूचना दी। मृतका के भाई पहुंच गए है व जांच जारी है।