March 28, 2024


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जुलाई 2019। सावन में अच्छी बारिश व पर्यावरण प्रेमियों की जागरूकता से क्षेत्र में पौधरोपण के प्रति आस्था उमड़ कर आ रही है। जगह- जगह पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है वहीं ग्रामीणों ने खेतों की मेड़ पर, गांवो की चौपाल में भी पेड़ लगा रहे है। पर्यावरण संरक्षण के लिए क्षेत्र में सकारात्मक कदम उठने लगे है ये प्रयास बड़े बदलाव का आगाज बन सकते है।

डूंगर कॉलेज के प्रोफेसर श्याम ज्याणी के नेतृत्व में मोमासर बास स्थित शमशान में 500 पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में स्थानीय नेता तोलाराम जाखड़, अशोक पारीक, संदीप कायल, मनोज भादू, मालाराम सायच, भीयाराम सायच, गिरधारी जाखड़, लक्ष्मी पारीक, ललिता दुसाद सहित अन्य दुर्गावाहिनी बालिकाओं ने भाग लिया।

गांव बेनिसर में शमशान भूमि को हरा भरा करने के लिए श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति प्रधान मघाराम मेघवाल, उपप्रधान केसराराम गोदारा ने 150 पौधे उपलब्ध करवाए। गांव के युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों ने मिलकर सभी पौधे लगाए। युवाओं ने उत्साह पूर्वक कहा कि शमशान भूमि में 500 पौधे मिशन पूर्वक लगाएंगे।

सावन रविवार के तहत ही आडसर बास के भैंरू धोरा मंदिर में पौधारोपण किया गया। जिसमें प्रदीप कौशिक, मनोज सारस्वत, भागीरथ सुथार, सीताराम, गजांनद, भैंरू, भागीरथ दर्जी, भरत सुथार आदि युवाओं ने भागीदारी निभाई। मंदिर प्रांगण में युवाओं ने 101 पौधे लगाए एवं पालन पोषण करने का संकल्प लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर बास के शमशान भूमि पर पौधरोपण करते युवा व युवतियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बेनिसर में महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों ने गांव की शमशान भूमि को हरा भरा करने का प्रण लिया व पौधरोपण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास के भैंरू धोरा में पौधारोपण करते युवा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!