श्रीडूंगरगढ़ के उपखंड अधिकारी बदले, भारती होंगी नई एसडीएम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2024। राज्य में तबादलों का दौर चल रहा है और बदले राज के साथ श्रीडूंगरगढ़ में प्रशासन में भी बदलाव आ रहा है। राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के करीब 400 तबादले किए है। इनमें श्रीडूंगरगढ़ में उपखंड अधिकारी बदल दिए गए है। अब श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम भारती फूलफकर होंगी। इन्हें रायसिंहनगर एसडीएम से श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम लगाया गया है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ से मुकेश चौधरी को एसडीएम गंगधार झालावाड़ लगाया गया है।