June 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जहां भाजपा-कांग्रेस के नेता अभी आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशी बनने के लिए टिकटों की दौड़ में दौड़ना पड़ रहा है वहीं विधायक गिरधारीलाल महिया ने अपने कार्यकाल के दौरान गांवों में करवाए गए विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण के माध्यम से विकास यात्रा के रूप में चुनावी यात्रा शुरू कर दी है। इस यात्रा का मंगलवार का पड़ाव ग्राम पंचायत टेऊ रहा जहां पर करीब 2 करोड़ की लागत से हुए एवं होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोहपूर्वक किया गया। महिया के सूडसर उपतहसील पहुंचनें पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया व वहां सूडसर खेल मेदान की चारदिवारी का लोकार्पण किया गया एवं वहां से काफीले के रूप में टेऊ कुंआ चौपाल तक पहुंचें। टेऊ कुंआ चौपाल में बने टयुबवैल का लोकार्पण कर वहां से पैदल जूलूस रवाना हुआ जो कि मुख्य बाजार होते हुए राउमावि खेल मैदान तक पहुंच कर सभा में तब्दिल हुआ। महिया के काफिले में 100 से अधिक वाहनों में बड़ी संख्या में महिया सर्मथक शामिल रहे एवं सूडसर बाजार में महिया को ऊंट पर बैठा कर अभिनंदन जूलूस निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद सूडसर के पांचों बासों के ग्रामीणों ने महिया पर पुष्पवर्षा कर बासों के सभी गांवों में व्यापक विकास कार्य करवाने पर आभार जताया। जूलूस के रूप में महिया समारोहस्थल पहुंचें एवं यहां पर सामूहिक रूप से शिलालेखों का अनावरण कर कई कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास किया। इसके बाद शुरू हुई सभा में भी बड़ी संख्या में महिया सर्मथकों, ग्रामीणों की मौजूदगी रही एवं पूरे विधानसभा क्षेत्र से अनेकों जनप्रतिनिधि, विशिष्टजन भी पहुंचें। मंच पर सभी वक्ताओं ने खुल कर चुनावी भाषण दिए एवं गत चुनावों में बनाए गए इतिहास को दोहराने के लिए कमर कस कर तैयार हो जाने का आह्वान किया।

गर्व है कि जनता ने चुनाव लड़ा, अब वापस समय आ गया कि इतिहास को दोहराया जाए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अगस्त 2023। जयपुर में जब भी नेता एकत्र होते है तो सभी चुनावों की चर्चा के दौरान जनता पर पैसे खर्च होने की बात गिनवाते है लेकिन मुझे गर्व होता है जब मै उन्हें बताता हूं कि श्रीडूंगरगढ़ की जनता ने विधानसभा चुनाव अपने दम पर, अपने पैसों से लड़ा और ईमानदारी का इतिहास बनाया। अब समय आ गया है कि पूरे राजस्थान में श्रीडूंगरगढ़ का मान, सम्मान और स्वाभीमान ऊंचा करने का इतिहास दोहराया जाए। यह आह्वान विधायक गिरधारीलाल महिया ने मंगलवार को गांव टेऊ-सूड़सर में आयोजित विकास यात्रा सभा में मौजूद ग्रामीणों, किसानों एवं सर्मथकों से किया। महिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीडूंगरगढ़ की जनता को ही अपनी असली धन-दौलत है और इसके बलबूते जनता की हर पीड़ा को अपना समझकर निराकरण करने का हरसंभव प्रयास करने की बात कही। महिया ने इन विकास कार्यों को जनता के प्रति सर्मपित बताते हुए कहा कि आगामी चुनावों में श्रीडूंगरगढ़ की जनता पुनः आशीर्वाद देगी तो क्षेत्र के विकास की इस गति को पांच गुना कर देंगे और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को चार चांद लगाएंगे। महिया ने अपने कार्यकाल के 2 साल कोरोना में बीतने के बावजूद चुनाव के समय किये गये अधिकांश वादों को पूरा कर दिए जाने एवं अभी तक अधुरे पड़े कुछ वादों को प्राथमिकता से पूरा करवाए जाने की बात कही। कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के वर्तमान व पूर्व सरपंच, उपसरपंच, वार्डपंच, पार्षद, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य, सहकारी समितियों के अध्यक्ष, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ साथ पांचों गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। टेऊ सरपंच सुनील मेघवाल ने कार्यक्रम में विधायक महिया सहित अन्य अतिथियों व ग्रामीणों का आभार जताया।
महिया का पैतृक गांव, दिखाई ताकत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अगस्त 2023। सूड़सर-दुलचासर के बास क्षेत्रिय विधायक गिरधारीलाल महिया का पैतृक गांव है एवं एक दूसरे से सट कर बसे सूडसर, दुलचासर, गोपालसर, टेऊ, देराजसर, पांचों गांव मिल कर एक कस्बे के रूप में है। महिया के कार्यकाल में सूड़सर उपतहसील बना दी गई एवं एमडीआरटी योजना के तहत तीन हाईवे को जोड़ने वाली विशेष सड़क, दुलचासर से बेनीसर, सूडसर से जोधासर जैसी नई सड़कें सहित इस क्षेत्र के विकास को नया आयाम देने वाले कार्य हुए है। ऐसे में इन गांवों के ग्रामीणों में खासा उत्साह है और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में महिया के इस कार्यक्रम में पहुंच कर महिया की ताकत दिखाई।
ग्रामीणों ने उत्साह से किया स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ विकास यात्रा के दौरान मंगलवार को विधायक गिरधारी महिया जब गांव टेऊ पहुंचें तो ग्रामीणों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। ग्रामीणों ने महिया एवं सरपंच सुनील मेघवाल को ऊंट पर बिठाकर स्वागत रैली निकाली। इस दौरान जम कर पुष्पवर्षा की गई एवं पटाखे जला कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान डीजे पर नाचते हुए युवाओं ने, रैली में शामिल बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आगामी चुनावों के लिए सूडसर के बासों द्वारा राजनैतिक संदेश दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने निकाला स्वागत जूलूस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दो करोड़ से अधिक कार्यों का किया गया शिलान्यास एवं लोकार्पण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे माैजूद, सबकों साक्षी बना कर किया गया चुनावी शंखनाद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के समस्त गांवों से जनप्रतिनिधि व वरिष्ठजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उत्साहीत युवाओं ने कंधों पर उठा कर पहुंचाया मंच तक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 51 किलो की माला के माध्यम से ग्रामीणों ने किया सामूहिक माल्यापर्ण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!