June 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अगस्त 2023। नवगठीत अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ का शपथग्रहण समारोह आगामी 24 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा और साथ ही इस मौके पर दिवंगत अणुव्रत समिति अध्यक्ष विजयसिंह पारख की स्मृति में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार शाम को अणुव्रत समिति कार्यालय में आयोजित अणुव्रत समिति की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया। समिति अध्यक्ष सुमित पारख की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। इस मौके पर शपथग्रहण समारोह में साध्वीवृंद के सानिध्य एवं मार्गदर्शन सबंधी जिम्मेदारी अशोक बैद एवं अशोक झाबक को दिया गया एवं समारोह संबधी जिम्मेदारी मंत्री एडवोकेट रणवीरसिंह खीची एवं मनोज गुंसाई को दी गई। इसी प्रकार 24 सितम्बर को ही रक्तदान शिविर आयोजित करने के संबध में तैयारियों की जिम्मेदारी एडवोकेट राधेश्याम दर्जी एवं विमल भाटी को दी गई। बैठक में सुशील सेरड़िया, विशाल स्वामी आदि भी मौजूद रहे। बैठक में हाईवे से कालू रोड़ के तिराहे को अणुव्रत तिराहे के रूप में विकसीत करने, समिति का पंजीयन करवाने संबधी निर्णय भी लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!