श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2024। चोरी की वारदातों में अब मोबाइल टावर चोरों का निशाना बन रहें है। मैक्स विजय सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवाइजर की पोस्ट पर कार्यरत बीकानेर निवासी मोतीराम ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दो टॉवरों पर चोरी की वारदात की जानकारी पुलिस को देते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि गत 22 फरवरी को श्रीडूंगरगढ़ से करीब 8 किलोमीटर दूर जयुपर की ओर पूर्णाराम के खेत में लगा टावर बंद हो गया। जब टैक्नीशियन मौके पर पहुंचा तो जानकारी हुई की शेल्टर रूम के पीदे लगी जाली हटाकर 24 सेल में 22 सेल अज्ञात चोर ले गया है। वहीं 29 फरवरी को आड़सर बास, ब्राइट फ्यूचर स्कूल के पास स्थित टावर का सुबह 8.46 बजे इंडस पोर्टल पर साइट डाउन का अलार्म आया। तो टेक्नीशियन राजकुमार ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पाया कि साइट पर चार आरआरयू चोरी हो गए। आरआरयू उपकरण टावर के सबसे ऊपर लगे होते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को दे दी है।