बिग ब्रेकिंग-श्रीडूंगरगढ़ पालिका में बदले ईओ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2024। बिग ब्रेकिंग खबर श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका से आई है। कुछ ही देर पहले जारी आदेश में यहां ईओ पद पर नगर निगम बीकानेर से संदीप कुमार को श्रीडूंगरगढ़ ईओ का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।