April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 नवबंर 2021। श्रीडूंगरगढ़ के धीरदेसर पुरोहितान की युवती रूकमणि भूकर पुत्री सीताराम भूकर ने पूरे क्षेत्र को गौरान्वित करते हुए राज्य स्तर पर में गोला व तस्तरी फैंक दोनों खेलों में दो गोल्ड जीत लिए है। भूकर ने डूंगरपुर के सूरज गांव के राजकीय उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के 19 वर्षीय वर्ग में ये दोहरी स्वर्णिम सफलता हासिल की है। दल प्रभारी सुमन चारण ने बताया कि बीकानेर संभाग स्तर पर विजेता बनने के बाद रूकमणि ने बीकानेर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए पूरे राज्य में आज प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनके साथ खो-खो व दौड़ की बालिकाएं भी है जिनका टूर्नामेंट में खेल अभी शेष है। रूकमणि को 28 नवबंर को प्रतियोगिता के समापन सम्मान समारोह में गोल्ड मैडल से सम्मानित किया जाएगा। ग्राम पंचायत सुरजनसर के सरपंच ओमप्रकाश शर्मा तथा धीरदेसर पुरोहितान के संस्कृत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने बालिका को शुभकामनाएं दी है।

स्कूल में नहीं है पीटीआई, विज्ञान पढ़ाने वाली शिक्षिका ने खेल में दिया योगदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धीरदेसर पुरोहितान के संस्कृत विद्यालय में पीटीआई नहीं है और विद्यालय में विज्ञान व गणित पढ़ाने वाली शिक्षिका सुमन चारण ने खेल में रुचि लेते हुए बालिकाओं को खो-खो, दौड़ व गोला फैंक की तैयारी करवाई। पीटीआई की प्रैक्टिस के बिना छात्रा रूकमणि भूकर ने राज्य स्तर पर दो गोल्ड जीत कर सफलता हासिल की है। बालिकाओं की प्रतिभा को देखकर सुमन चारण ही दल प्रभारी के रूप में बालिकाओं को लेकर डूंगरपुर टूर्नामेंट में गई है। बालिकाओं ने बताया कि सुमन मैडम के सहयोग में तैयारी कर विजय हासिल की है। टीम के साथ विद्यालय के शिक्षक नरेश कुमार भी है तथा बालिकाओं को पूरा सहयोग दे रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दल प्रभारी सुमन चारण के साथ रुक्मणि भूकर सहित सभी खिलाड़ी बालिकाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!