May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2022। एग्रो स्टेट इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वरलाल डूडी का क्षेत्र में जगह जगह भव्य स्वागत के आयोजन हुए। इसके साथ ही कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने क्षेत्र की कई मांगे सरकार से पूरी करवाने का आग्रह डूडी से किया। बाना ने श्रीडूंगरगढ़ में हाइवे पर दुर्घटनाओं का ग्राफ अत्यधिक बताते हुए ट्रोमा सेंटर की आवश्यकता पर जोर दिया। बाना ने डूडी से बीकानेर से रतनगढ़ रेलमार्ग के बीच पुण्दलसर के किसानों को राहत देते हुए किलोमीटर 389/6-7 पर रेलवे अंडर ब्रिज बनाने, दुसारना, पिपासरिया, पण्डरिकजी, सांवतसर, कोटासर, के ग्रामीणों के लिए राहत देते हुए रेलवे आरडी/4-5 पर अंडर ब्रिज बनवाने की मांग की। बाना ने दुसारना जीएसएस को ऊपनी जीएसएस 132 से जोड़ कर करीब 550 किसानों को बिजली आपूर्ति की राहत देने मांग की।

डूडी पहुंचे श्रीडूंगरगढ़, युवाओं ने ट्रोमा सेंटर की आवाज उठाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एग्रो इंडस्ट्री डेवलमेंट आयोग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामेश्वर लाल डूडी श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे और यहां घुमचक्कर के पास युवाओं ने उन्हें मांग पत्र सौंपा। डॉ. विवेक माचरा की अगुवाई में डूडी से श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर स्वीकृत करवाने की पुरजोर मांग उठाई। माचरा ने श्रीडूंगरगढ़ में रीको एरिया बनाने, राज्यस्तरीय खेल स्टेडियम बनवाने तथा कालू मार्ग पर स्थित दूषित जल निकासी का स्थाई समाधान करने के लिए ज्ञापन सौंपे। युवाओं ने इस दौरान डूडी से राज्य सरकार से केंद्र शासन पर बीकानेर जिले की आर्मी भर्ती शीघ्र करवाने के लिए मांग करने की चर्चा भी की। डूडी ने यहां एकत्र युवाओं की बात सुनी व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!