May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2022। किसान नेता के रूप में पहचाने जाने वाले विधायक गिरधारी लाल महिया ने शेरुणा में अपने समर्थकों के साथ राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वरलाल डूडी का भव्य स्वागत किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने किसानों के विकास के लिए संकल्प लेते हुए राज्य सरकार की प्रशंसा की। इस दौरान डूडी को कंधों पर उठा लिया व फूल बरसाते हुए फूलमाला पहनाई गयी। इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने डूडी का अभिनंदन किया। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, पूर्व प्रधान दानाराम भाम्भू, एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य, श्रीडूंगरगढ क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष तुलसीराम गोदारा, तेजा गार्डन होटल प्रबंधक मोहनलाल भादू, नत्थूनाथ मंडा, मोडाराम तरड़, दानाराम भादू, लालचंद सिद्ध, रतनसिंह राठौड़, आदूराम कस्वां, साधासर सरपंच रामनारायणनाथ सिद्ध, सरपंच पीराराम नायक, मोरखाणा के पूर्व सरपंच शेर सिंह, लालासर सरपंच तोलाराम महरिया, सत्तासर सरपंच सुनील मलिक, एडवोकेट लालूराम भादू, टेऊ सरपंच सुनील दुगरिया, सोनियासर सरपंच नंदकिशोर बिहाणी, जालबसर सरपंच बेगराज लूंखा, पंचायत समिति, सदस्य ओमप्रकाश नायक, भंवरलाल बाना, रामरतन बिश्नोई, भोमाराम डेलू, पेमाराम गोदारा, ओमप्रकाश तरफ़, भंवरलाल पोटलिया, मालाराम मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू, पदमाराम सारण, रामलाल घिंटाला, बजरंगसिंह, हरीराम गोदारा, मोडाराम महिया, महीराम विश्नोई, नारायणराम जाखड़, सोम शर्मा, पार्षद हनुमान मेघवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता देवें डूडी के पहली बार क्षेत्र में पहुंचने पर गांवों में जगह-जगह स्वागत हुआ। इस दौरान लखासर, जोधासर व सेरूणा में स्वागत कार्यक्रम हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने बरसाए फूल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। फूल माला, पगड़ी पहना, डूडी का भव्य स्वागत किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शेरुणा में विधायक गिरधारीलाल महिया की अगुवाई में डूडी का भव्य स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!