श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2021। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स व श्री करणी हेरिटेज रिसोर्ट द्वारा विश्व महिला दिवस पर “RAINBOW-2021” का आयोजन होगा और कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार हो रहे “मिस श्रीडूंगरगढ़” और “मिसेज श्रीडूंगरगढ” प्रतियोगिता में सीटें सीमित होने के कारण महिलाओं व युवतियों में पूर्व पंजीयन करवाने की होड़ सी मची हुई है। बता देवें आयोजन केवल महिलाओं व युवतियों के लिए है और इस रंगारंग कार्यक्रम में रैम्प वॉक करने वाली युवतियों को तीन राउंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना होगा। दर्शकों में भी “बेस्ट स्माइल”, “बेस्ट हेयर स्टाइल”, “ग्लोरी ऑफ इवेंट”, “बेस्ट ड्रेस”, “बेस्ट ज्वैलरी”, का अवार्ड भी दिया जाएगा। आयोजन के दौरान विभिन्न मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा जिनकी विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन कर सकती है और ऑफलाइन पंजीयन के लिए डी.पी.क्लासेज, टी.एम.प्लाजा / श्रीकरणी शॉपिंग सेंटर, ट्रान्सफार्मर के सामने, राणी बाजार/ करणी कृपा ई-मित्र, जे.पी.ज्वैलर्स के सामने, घास मंडी में संपर्क कर अपना पंजीकरण नम्बर ले सकती है। प्रवेश केवल पंजीयन बाद मिलने वाले पास से ही होगा। आयोजन कि जानकारी के लिए जुड़ें रहें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स से। https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeRN5q0G6fNsMH50CMXgSbkSiOKeXBHHiF30GYRAA0ZVkwBgQ/viewform?usp=sf_link