May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितम्बर 2023। बीकानेर जिले में सर्वाधिक रक्तदान करने वाले क्षेत्र के रूप में श्रीडूंगरगढ़ को विशिष्ट पहचान दिलवाने वाले रक्तदाता युवाओं में दूसरों की जान बचाने का जोरदार उत्साह है। यहां आगामी 19 सितम्बर को गांव बेनिसर में, 24 सितम्बर व 26 सितम्बर को श्रीडूंगरगढ़ में रक्तदान शिविर आयोजन होगें। आप पढ़ें आगामी दस दिनों में आयोजित होने वाले तीनों रक्तदान शिविरों की सामूहिक खबर।

गोदारा की स्मृति में बेनीसर में शिविर 19 को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव बेनीसर में दिवंगत जनप्रतिनिधि रामेश्वरलाल गोदारा की 5वीं पुण्यतिथि पर गांव के राउमावि परिसर में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित होगा। बेनीसर स्पोर्टस क्लब के तत्वाधान में हो रहे इस शिविर में बेनीसर व भोजास के ग्रामीण रक्तदान करने के लिए उत्साहित है। इसके अलावा गोदारा परिवार के रिश्तेदार, बेनीसर गावं से जुड़े हुए युवा भी रक्तदान करने के लिए तैयार है। विदित रहे कि पिछले पांच वर्षों से दिवंगत गोदारा की स्मृति में यह आयोजन ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से प्रतिवर्ष करवाया जा रहा है। जिसमें रक्त दानियों के साथ साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी बेनीसर पहुंच कर गोदारा को श्रृद्धांजलि देते है।

पारख की स्मृति में श्रीडूंगरगढ़ में 24 को होगा रक्तदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के दिवंगत समाजसेवी एवं अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व अध्यक्ष विजयसिंह पारख की स्मृति में श्रीडूंगरगढ़ अणुव्रत समिति द्वारा आगामी 24 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान किया जाएगा एवं रक्त संग्रहण का कार्य पीबीएम चिकित्सालय की टीम करेगी। शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अणुव्रत समिति मंत्री एडवोकेट रणवीरसिंह खीची ने बताया कि तेरापंथ भवन धोलिया नोहरे में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नवगठित अणुव्रत समिति का शपथग्रहण भी समारोहपूर्वक किया जाएगा। तेरापंथ सेवाकेन्द्र व्यवस्थापिका साध्वी के सान्निध्य में होने वाले इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष सुमति पारख करेगें। मुख्य अतिथि अंर्तराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पर्यावरण डाक्टर श्यामसुदंर ज्याणी व समाजसेवी भीखमचंद पुगलिया होगें।

ईद के मौके पर महा-रक्तदान शिविर 26 को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ईद-उल मिलादुन्नबी के मौके पर श्रीडूंगरगढ़ के मुस्लिम समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गठित ईमाम हुसैन फिक्र ए मिल्लत सोसायटी द्वारा महा-रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कस्बे में स्टेशन रोड पर स्थित जामा मस्जिद परिसर में आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान किया जा सकेगा। समस्त मुस्लिम समुदाय के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कस्बे की सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद एवं आपणो गांव सेवा समिति सहयोगी संस्थाएं बनी है। कस्बे में पहली बार ईद के मौके पर आयोजित हो रहे इस रक्तदान शिविर के लिए युवाओें में जबरदस्त उत्साह है एवं तैयारियों को भी सोसायटी के कार्यकर्ता जुटे हुए है। इस शिविर में भी बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय की टीम रक्त संग्रहण करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!