May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितंबर 2023। गत दिनों निजी बस आपरेटरों द्वारा हड़ताल की चेतावनी देने से आमजन में परिवहन के संबध में खासी चिंता देखी गई। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने भी क्षेत्रवासियों से चर्चा की तो सामने आया कि जनसामान्य बीकानेर, रतनगढ़, सरदारशहर, सुजानगढ़ आदि क्षेत्रों में आस-पास के सफर के लिए तो चिंतित नहीं थे लेकिन निजी बसों के अभाव में जयपुर जाना उन्हें दुष्कर लग रहा था। ऐसे में टाइम्स ने रोडवेज की बसों की जानकारी खंगाली तो एक रोचक जानकारी सामने आई जो आमजन के लिए उपयोगी होने के साथ ही अतयंत लाभकारी भी होगी। आप सभी पाठक ये जानकारी पढ़कर लाभ लेने के साथ ही इसे जरूरी खबर की तरह अनेक जन तक पहुंचाने का दायित्व भी जरूर निभाए।

रोडवेज की वोल्वो सेवा, सुरक्षित भी, सस्ती भी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर के लिए आना-जाना करना हो तो सभी के मन में निजी बस का ही विचार आता है। परंतु मजे की बात यह है कि रोडवेज द्वारा भी निजी बसों से अधिक लग्जरी बस चलाई जा रही है। जिसकी जानकारी क्षेत्रवासियों को ना के बराबर है। यह स्किनीया सुपर लग्जरी वोल्वो सुबह 6.45 बजे श्रीडूंगरगढ़ से रवाना होकर सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचा देती है। वापसी में यही बस जयपुर से शाम 5.50 बजे रवाना होकर रात 9.50 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा देती है। रास्ते में केवल एक जगह पर 15 मिनिट का अतिरिक्त स्टापेज होता है। क्षेत्रवासियों के लिए बढ़िया बात यह है कि निजी बसों में जहां श्रीडूंगरगढ़ वासियों को भी जयपुर से आने जाने के लिए बीकानेर तक का किराया देना पड़ता है वहीं इस रोडवेज वोल्वो बस में केवल यात्रियों को श्रीडूंगरगढ़ तक का ही किराया देना पड़ता है।

प्राईवेट से सस्ती, सरकारी राहत से अत्यधिक फायदा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निजी वोल्वो बसों के माध्यम से क्षेत्रवासियों को प्रति सवारी 700 रुपए तक खर्च करने पड़ रहे है वहीं निजी वोल्वो बसों के समान ही सफाई, सुविधाओं वाली इस रोड़वेज वोल्वो बस में श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर तक का सफर प्रति यात्री मात्र 485 रुपए ही है। यह किराया वोल्वो बसों से काफी कम है साथ ही निजी स्लीपर बसों की दरों से भी कम है। सरकारी राहत व जयपुर तक की सुरक्षित यात्रा अत्यंत सस्ती भी पड़ रही है। सरकार द्वारा महिलाओं को यात्रा में दी गई छूट के कारण इस बस में महिला यात्रियों के लिए किराया 255 रुपए ही है। साथ ही 80 वर्ष की आयुवर्ग से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए यात्रा एकदम निःशुल्क एवं बुजुर्ग के साथ एक सहयात्री को 50 प्रतिशत की दर पर यात्रा करवाए जाने का प्रावधान भी है। महिलाओं के अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन के लिए दरों में 30 प्रतिशत की छूट भी देय है एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग 340 रुपए में वोल्वो एसी बस से जयपुर की यात्रा कर सकते है।

बस के परिचालक हीरालाल ने बताया कि “बस की बुकिंग रेड बस एवं अन्य बुकिंग एप्स के माध्यम से भी की जा सकती है। बस में सफाई एवं स्वच्छता, सड़क सुरक्षा, यात्री सुविधाओं आदि का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।”

यात्री अनुभव- सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर सोमानी ने बताया कि जब इस बस में जयपुर जाकर लौटा तो राहत और उम्मीद से मन भर उठा। जानकारी के अभाव में लोग सरकार की इस शानदार सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहें है। सोमानी ने कहा कि जागरूक नागरिक इस खबर को पढ़ने के बाद जरूर जयपुर जाने आने वालों को ये जानकारी देवें जिससे बस को यात्री भार मिल सके और ये इस रूट पर निरंतर चलती रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!