May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में होम आइसोलेशन सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित रोगियों के परिजन ऑक्सीजन के लिए भटक रहें है और इन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की मांग लगातार जिलाकलेक्टर तक पहुंचने लगी है। आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति ने आज जिलाकलेक्टर को पत्र लिख कर बताया कि क्षेत्र में करीब 1000 से अधिक एक्टिव कोविड पेशेंट घरों व हॉस्पिटल में मौजूद हैं व सैकड़ों सामान्य व अनेकों गम्भीर मरीजों को घर पर ही ऑक्सीजन दी जा रही थी। गत 20 अप्रैल से स्थानीय संस्थाओं के सिलेंडरों को रिफिलिंग करवाने की व्यवस्था नही हैं और इस कारण ऑक्सीजन के लिए परिजन परेशान हो रहे है। समिति ने उपखंड अधिकारी के मार्फ़त जिला कलेक्टर को आग्रह पत्र लिखकर कहा कि राजस्थान के किसी भी ऑक्सीजन प्लांट से सशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति देकर मरीजों की जान बचाने में मदद की जाए। समिति अध्यक्ष मनोज डागा ने कहा कि समिति किसी भी रोगी से ऑक्सीजन के लिए कोई शुल्क वसूल नहीं करेगी और 24 घंटे कार्यालय में सेवादार की मौजूदगी में जरूरतमंद के लिए ऑक्सीजन सेवा उपलब्ध रहेगी। समिति के प्रवक्ता मदन सोनी ने कहा कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करने का विश्वास प्रशासन को दिलवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!