श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मई 2021। जिले में सुबह जारी सूची में 433 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए व शाम को 88 पॉजिटिव सामने आए। जिले भर में सैम्पल नहीं लिए जाने की शिकायतों के बीच 1543 सैंपल की जांच रिपोर्ट में आज 466 पॉजिटिव आये हैं। श्रीडूंगरगढ़ में भी राहत का दिन रहा और सोमवार को आंकड़ा कुछ नीचे रहा है। आज की सूची में बीकानेर जाकर सैम्पल देने वालो में कस्बे के 19 वर्षीय युवक व 45 वर्षीय पुरुष 23, 32, 45, 60 वर्षीय महिला, वार्ड 22 की 67 वर्षीय महिला क्षेत्र के गाँव लखासर में 8 वर्षीय बालिका पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है।