राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित होंगे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ये कार्मिक, मिल रही है बधाईयां।




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2023। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग द्वारा श्रेष्ठ कार्य योगदान देने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह का आयोजन 11.30 बजे उच्च माध्यमिक विद्यालय ताल मैदान में होगा। उपखंड क्षेत्र के मांगीलाल मीणा बिंझासर व रामकुमार भार्गव लाखनसर को जिलास्तर पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं उपखंड स्तरीय सम्मान में 20 नामों का चुनाव किया गया है। सुपरवाइजर श्रवणलाल विश्नोई कुचोर आथुनी, महेंद्र कुमार जाखासर, डॉ मनीष कुमार सैनी, श्रवण कुमार मोटसरा, गणेशाराम को सम्मानित किया जाएगा। बीएलओ चतर्भुज गर्ग तोलियासर, श्यामसुंदर बिग्गाबास रामसरा, जयनारायण शर्मा बादनु, मनोज कुमावत मोरखाना, मेवा सिंह, भंवरलाल, करनाराम की सम्मान दिया जाएगा। इएलसी राजकुमार ऊपनी, आधार लिंकेज करने में रतनलाल शर्मा धीरदेसर पुरोहितान, पुरषोत्तम महावर पुण्दलसर, सुधीर कुमार यादव इंदपालसर हिरावतान, चुनाव कार्मिक लीलाराम मीना धीरदेसर पुरोहितान, ओमप्रकाश बीरमसर तथा वोटर मित्र मांगीलाल बाडेला, मतदाता प्रहरी शिवराम मीणा धनेरू को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में निर्वाचन संबंधी अधिकारी व कार्मिक भाग लेंगे।