श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में काेराेना काेहराम मचा रहा है एवं गुरूवार व शुक्रवार में पांच जनाें के अंतिम संस्कार काेराेना के कारण हुए है। शुक्रवार काे कस्बे के माेमासर बास में 90 वर्षीय महिला, कालूबास में 52 वर्षीय पुरूष, गांव माेमासर में 60 वर्षीय पुरूष, गांव बेनिसर में 25 वर्षीय युवक के दुख:द समाचाराें के बाद अब खबर आ रही है तहसील के गांव टेऊ-सूडसर से। यहां पर केवल 35 वर्षीया विवाहिता का जीवन काेराेना ने लील लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव टेऊ निवासी श्रीराम गाेदारा की पत्नी 35 वर्षीया सम्पूदेवी की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें गत 17 मई काे बीकानेर के एक निजी चिकित्सालय में ले गए थे एवं वहां पर तबीयत सही नहीं हाेने पर परिजन उन्हें 20 काे बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय लेकर गए। जहां उनका काेराेना टेस्ट संक्रमित आया व लगातार उपचार चलने के बाद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं हाे पाया। शुक्रवार काे उनका काेविड सेंटर बीकानेर में देहांत हाे गया व परिजनाें ने गांव लाकर काेराेना प्राेटाेकॉल के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया है।