घर में घुस कर नाबालिग के साथ जबरदस्ती का प्रयास, मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव गुंसाईसर बड़ा में एक युवक द्वारा गुरूवार रात्रि काे एक घर में घुस कर घर में साे रही 16 वर्षीया नाबालिगा के साथ जबरदस्ती का प्रयास किया। नाबालिगा के परिजनाें काे जाग हाेने पर उन्होंने आराेपी युवक काे पकड़ लिया एवं पकड़ कर पुलिस काे माैके पर बुला लिया। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि आराेपी गांव गुंसाईसर बड़ा निवासी गुरूवार रात काे गांव के ही एक घर में अनाधिकृत रूप से घुस गया एवं साे रही पीड़िता के साथ जबरदस्ती का प्रयास करने लगा। पीड़िता के चिल्लाने पर उसके पिता ने उसे संभाला ताे देखा की आराेपी को दबोचा। पुलिस ने पीड़िता के पिता की परिवाद पर आराेपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।