श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 दिसम्बर 2020। कोरोना वेक्सिनेशन की तैयारियों में जुटे चिकित्सा विभाग ने ब्लॉक सीएमएचओ डॉ संतोष आर्य के नेतृत्व में कोरोना बूथ बना कर ड्यूटी कर्मचारी तक तैनात कर लिए है। बता देवें नए साल के जनवरी माह में वैक्सीन आने की सूचनाओं से आमजन उत्साहित है। वीडियो में डॉ. आर्य स्वयं पूरी जानकारी दे रहें है कि कोरोना बूथ पर वेक्सिनेशन कैसे किया जाएगा। आर्य ने टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम कक्ष प्री-वेक्सिनेशन रूम होगा जिसमें सेनेटाइज कर व्यक्ति का नाम और उम्र के साथ बीमारियों की जानकारी ली जाएगी, दूसरा कक्ष वैक्सीन रूम होगा जिसमें टीका लगाया जाएगा। तीसरा रूम जहां बेड लगें होंगे वहां आधे घंटे वैक्सीन का प्रभाव देखा जाएगा व कोई दिक्कत नहीं होने पर घर भेज दिया जाएगा। आर्य ने बताया कि चुनाव की तर्ज पर बूथ वाइज ही वेक्सिनेशन की लिस्ट बनाई जाएगी और एक बूथ पर एक दिन में 100 से ज्यादा लोगों का वेक्सिनेशन नहीं होगा। आर्य ने बताया कि टीका लगने के बाद तबियत खराब हुई तो उसके लिए एक्सपर्टस की टीम होगी जो तुरन्त उपचार किया जाएगा। आर्य ने कहा कि सूचीबद्ध नागरिकों को फोन पर समय की सूचना दी जाएगी।
Leave a Reply