श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ में मूंगफली की सरकारी खरीद प्रारम्भ हो गई है और तीनों सेंटरों श्रीडूंगरगढ प्रथम, द्वितीय तथा गांव रिड़ी में खरीद प्रारम्भ कर दी गई है। रिड़ी खरीद केन्द्र के व्यवस्थापक रामनिवास नैण ने जानकारी देते हुए बताया कि पुगल में गोडू खरीद केन्द्र पर प्रभारी करणसिंह के साथ की गई मारपीट के विरोध में जिले के सभी खरीद केन्द्रों पर खरीद बंद कर दी गई थी। पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी मोतिराम पुत्र रेड़ाराम जाति बिश्नोई उम्र 51 वर्ष निवासी गौडू व श्रीचन्द पुत्र श्री पाबूराम जाति बिश्नोई उम्र 26 वर्ष निवासी गौडू पुलिस थाना बज्जू को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों को बीकानेर जेल भेज दिया गया है। बीकानेर जिले के सभी खरीद केन्द्रों पर खरीद पुनः प्रारम्भ कर दी गई है।