June 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2022। कस्बे में भंसाली धर्मशाला के पास गली में पानी भरा हुआ है और यहां शुक्रवार शाम को पानी में करंट दौड़ने से एक गाय व एक युवा सांड की असमय मौत हो गई। रात को मौके पर मौजूद मुकेश तावणियां, संदीप तावणियां, वीरपाल सिंह, मामराज हरिजन, सत्यानारायण, हरि स्वामी, दीपक सारस्वत मांगीलाल सहित अनेक युवाओं ने पालिका के प्रति आक्रोश प्रकट किया व बिजली विभाग को भी कोसा। आज सुबह गाय मालिक विमला देवी पत्नी हेमदास स्वामी ने थानाधिकारी को पत्र लिखकर नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ गौहत्या का मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। स्वामी ने कहा कि गौवंश की मौत ही नहीं हुई परिवार को पचास हजार रूपए का आर्थिक नुकसान भी हुआ है। मृत सांड के पालक कमल किशोर भार्गव ने रोष जताते हुए कहा कि घर के बालक की तरह सांड को पाल रहे थे और पालिका की लापरवाही के कारण काल का ग्रास बन गया। यहां रहने वाले नानूराम प्रजापत ने बताया कि यहां लगातार पानी भरा रहता है जिससे उनके घर के सभी रास्ते बंद हो गए है। घर से निकलना मुश्किल हो गया तो घर को बंद करना पड़ा है। इस दौरान पार्षद सोहनलाल ओझा ने उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि नागरिक बुरी तरह से परेशान है और पालिका प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है। इस दौरान विमल भार्गव, सद्दाक, राकेश, प्रतीक, विवेक, प्रताप, गजानंद, विमला सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहें।

“पालिका कर्मचारी या पालिका अध्यक्ष कोई सुनवाई नहीं कर रहें है और मानसून में बरसात प्रारंभ होने के साथ ही कस्बे का हाल बेहाल हो गया है- नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख।

“इस स्थान पर सफाई के लिए लगातार पालिका से मांग की जा रही है परंतु सफाई इंचार्ज से सफाई का कहने पर आम नागरिकों से लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है- पार्षद सोहनलाल ओझा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गौवंश ने गवाएं प्राण।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!