June 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2022। तहसील के गांव तोलियासर में अतिक्रमण हटाने का मसला प्रशासन की गले की फांस बनता नजर आ रहा है। यहां प्रशासन कई बार अतिक्रमण हटाने के दावे कर चुका है लेकिन पक्के निर्माण हटाने के बजाय केवल झोपड़ियां, चारदीवारी हटाने की कार्रवाई ही हर बात की जाती है। अतिक्रमण हटाने के इस मसले में न्यायालय ने 19 माह पहले श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन को आदेश दिए गए थे और प्रशासन ने भी कई बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की। लेकिन पक्के निर्माण नहीं हटाने के कारण याचिकाकर्ता पृथ्वीराज राजपुरोहित ने न्यायालय के आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाते हुए कोड ऑफ कंडक्ट की कार्रवाई की थी। इसके नोटिस भी श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन को मिल गए हैं और आगामी 11 जुलाई को प्रशासन को न्यायालय में अपना जवाब देना है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन ने एक बार फिर कमर कसी हैं और अतिक्रमण हटाने के लिए दल का गठन किया है। प्रशासन 4 जुलाई को गांव में जाएगा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। देखना यह होगा कि क्या इस बार प्रशासन पक्के निर्माण तोड़ पाता है या नहीं। याचिकाकर्ता पृथ्वीराज ने बताया कि प्रशासन केवल बाड़ या चारदीवारी हटा कर खानापूर्ति करता है और प्रशासन की वापसी के साथ ही अतिक्रमण भी वापस हो जाते हैं। ऐसे में जब तक अतिक्रमण मुक्त तोलियासर नहीं होगा तब तक लड़ाई लड़ी जाएगी। इस बार भी प्रशासन ने केवल खानापूर्ति की तो न्यायालय में पूरजोर आवाज उठाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!