


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2020। पूरे देश में जब कोरोना जनमानस में अब तनाव का कारण बन रहा है श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स एक अत्यंत रोचक खबर आपके लिए लाया है जिसे पढ़ कर आपके चेहरे पर मुस्कान बिखर जाएगी। श्रीडूंगरगढ़ का बाशिंदा होने पर गर्व भी महसूस होगा क्योंकि दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति की बेटी के लिए हमारे घर मतलब हमारे गांव के नोजवान का रिश्ता भेजा गया है। और फेसबुक पर चीन को इस रिश्ते से आग लगने के कमेंट भी आ रहें है। तो वाकया ये हुआ कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार सुबह अपनी बेटी टिफेनि की वकालत की पढ़ाई पूरी होने पर उसे बधाई देते हुए एक ट्वीट किया। उस पर रिट्वीट करते हुए हिमांशु पारीक ने अपने छोटे भाई निखिल पारीक का रिश्ता टिफेनि के लिए भेज दिया व ट्रम्प से अपने घर मे 2 वकील हो जाने की बात कही। निखिल पारीक ने हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी लॉ की डिग्री पूरी कर कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की है। इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को निखिल ने अपने फेसबुक पर शेयर किया तो श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के युवाओं के मन मे बारात जाने के लड्डू फूटने लगे। और निखिल को दनादन मेसज और फोन द्वारा बधाइयां दी जाने लगी। लोग खूब हंसने के साथ इस रिश्ते के हो जाने की कल्पना में आंनद ले रहे है। कोई कह रहा है अमेरिका अब दहेज में मोदी को मिलने वाला है। कोई कह रहा है चीन में इस रिश्ते से चिंगारियां उठेगी, कोई निखिल से बारात में जाने के लिए चौका करवाने के लिए फोन पर फ़ोन कर रहे हैं तो कोई शादी लॉकडाउन के बाद करने की सलाह दे रहे है। क्योंकि बारात में श्रीडूंगरगढ़ वासियों को जाना है कहीं लॉकडाउन वे पीछे ना रह जाए। बहरहाल रिश्ता तय होने की सूचना श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स आप तक जरूर पहुंचा देगा परन्तु अभी के लिए आनन्द लेवें की ट्रम्प की बेटी श्रीडूंगरगढ़ में बहू बन कर आई तो दिल्ली से अधिक पूरी दुनिया में श्रीडूंगरगढ़ का नाम फैल जाएगा।

