May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 सितम्बर 2023। रविवार का दिन श्रीडूंगरगढ़ की भाजपा के लिए काफी बड़ा दिन माना गया और भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने के दौरान भाजपा के मंच पर बड़ी संख्या में वे लोग नजर आए जो पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के साथ नहीं दिख रहे थे। पढ़ें रविवार के आयोजन की कुछ विशेष झलकियां, श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की नजर से।
दिखावी एकजुटता, अंदरखाने का झलका विरोध भी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कहने को तो रविवार को भाजपा के आयोजन में स्थानीय भाजपा एकदम एकजुट दिख रही थी लेकिन अंदरखाने का आपसी विरोध किसी से छिपा ना रह सका। मंच पर एक साथ आने के बाद भी अंदर ही अंदर विरोध के सिस्टम में पार्टी का आम कार्यकर्ता भी उलझन में पड़ गया। कार्यक्रम में भले ही सभी नेता अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान कर रहे थे लेकिन अंदरखाने से खबर है कि क्षेत्र के बड़े नेताओं ने इस सभा में अधिक भीड़ जुटाने के लिए कोई खास प्रयास नहीं किए। ऐसे में भले ही भाजपा इस सभा को सफल मान रही है लेकिन विरोधी दलों के नेता भीड़ कम आंकते हुए सभा को विफल ही बता रहे है। मौके पर भीड़ का आंकलन पार्टी पक्ष द्वारा 5 हजार से अधिक का किया जा रहा है लेकिन सीआईडी रिपोर्ट में यह आंकड़ा 2 हजार के आस पास ही ठहर गया है।
खूब हुई हूटिंग, नेताओं के सामने दिखने का प्रयास रहा प्रयास।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रविवार को भाजपा के कार्यक्रम में भाजपा में टिकिट के दावेदारों ने स्वयं को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पोस्टरों, बैनरों की होड़ में शामिल हुए नेताओं के सर्मथक भी अपने अपने नेताओं की हूटिंग की होड़ में दिखे। मंच से जैसे ही केन्द्रीय नेताओं ने स्थानीय नेताओं के नाम पुकारे तो सर्मथकों ने खासी हूटिंग की। नेताओं के नाम के साथ ही सर्मथकों की तालियां, हूटिंग और नारों ने माहौल केन्द्रीय नेताओं तक पहुंचा ही दिया है।
रहा ताराचंद-मय कार्यक्रम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कहने को भले ही यह कार्यक्रम पार्टी का था एवं सभी नेता मंच पर दिखे लेकिन कार्यक्रम पर नजर डालें तो कार्यक्रम पूरी तरह से ताराचंद-मय नजर आया। कार्यक्रम के दौरान मंच संयोजन एवं व्यवस्था संबधी निर्णय ताराचंद सारस्वत द्वारा ही लिए जा रहे थे। साथ ही मंच पर बैठने की व्यवस्थाओं के संबध में, स्वागत अभिनंदन में ताराचंद ही सक्रिय दिखे। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं, सर्मथकों की मौजूदगी एवं गांवों से कार्यकर्ताओं को लेकर आने वाली बसों पर बैनर भी सारस्वत के दिखे। सारस्वत द्वारा लगवाए गए होर्डिंग्स में भी सारस्वत के फोटो के साथ में अन्य नेताओं के छोटे फोटो, आमंत्रण के लिए पेम्पलेट आदि सभी में सारस्वत की मौजूदगी साफ नजर आई।
अव्यवस्थाएं चरम पर, जिम्मेदार कोई नहीं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं चरम पर रही एवं इसकी जिम्मेदारी लेने वाले कोई नजर नहीं आए। बैठने के लिए कुर्सियां हो या छाया के लिए टेंट, कूलर हो या पेयजल या आखिर में बूंदी-पकौड़ी का वितरण हो, हर जगह अव्यवस्थाएं नजर आई। यही नहीं केन्द्रीय मंत्री जब बोलने लगे तो पोडियम माईक तक नहीं चला एवं चलते कार्यक्रम में भी साऊंड कई बार बाधित हुआ। और तो और मंच पर पेयजल पहुंचाना भी दुष्कर नजर आया।
सरपंचों ने थामा पार्टी का दामन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रविवार के कार्यक्रम में भाजपा पृष्ठभूमि के सरपंच जो इतने दिन अलग अलग जगहों पर नजर आ रहें थे उन्होंने भी आज आखिर पार्टी का दामन थाम ही लिया। भाजपा के कार्यक्रम में बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, धनेरू सरपंच मोहन स्वामी, मोमासर उपसरपंच जुगराज संचेती, तोलियासर सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीसिंह, लिखमीसर दिखणादा सरपंच प्रतिनिधि धुड़ाराम डेलू, धर्मास सरपंच प्रतिनिधि पवन पारीक, शेरूणा सरपंच प्रतिनिधि रणवीरसिंह राठौड़, ठुकरियासर पूर्व सरपंच गोपालनाथ सिद्ध, तोलियासर पूर्व सरंपच ओमप्रकाश नाई, शेरूणा पूर्व सरपंच एडवोकेट बाबूलाल सारस्वत, मोमासर पूर्व सरपंच जेठाराम भाम्भूं आदि मंच पर दिखे।
ये रहे मंच पर, इन्होंने रखे विचार, इनकी मौजूदगी भी रही चर्चा में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रविवार को भाजपा की सभा में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह मुख्य वक्ता रहे एवं करीब एक घंटे तक कार्यकर्ताओं को अपने जोशीले उद्बोधन से उत्साहित करते रहे। इनके अलावा बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी स्थानीय भाषा में नारे लगवाए। इनके अलावा सभा में केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण बगड़, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर, जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़, रविशेखर मेघवाल आदि भी अतिथि रूप में मौजूद रहे। सभा को स्थानीय नेताओं की ओर से पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वरलाल पारीक, जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार स्वामी, जिला उपाध्यक्ष कुंभाराम सिद्ध, किशनाराम गोदारा, पार्षद विनोद गिरी गुंसाई, लकेश चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान राईन, विधानसभा प्रभारी बजरंग गुर्जर, मंडल अध्यक्ष महावीर अडावलिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, सुभाष कमलिया, महेश सारस्वत, धुडाराम डेलू आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, बृजलाल तावणियां, डूंगर कालेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा, बजरंग सारस्वा, अग्रसिंह पड़िहार, विक्रमसिंह सत्तासर, रामनिवास महिया, पालिका उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, पार्षद रजत आसोपा, विक्रमसिंह शेखावत, जगदीश गुर्जर, अरूण पारीक, लोकेश गौड़, पवन उपाध्याय, श्याम पुरोहित, वेदप्रकाश सारस्वत, गोपाल छापोला, चांदरतन सेठिया, भरत सुथार, मघराज तेजी, प्रकाश मलघट, बापेऊ मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा, मोमासर मंडल अध्यक्ष शिवरतन जोशी, श्रीडूंगरगढ़ देहात मंडल अध्यक्ष महेन्द्रसिंह तंवर, पूर्व मंडल अध्यक्ष गंगाधर शर्मा, नवरत्न घिंटाला, जसराज सिवंर, अल्पसंख्यक मोर्चा के रोशन छींपा, उस्मान भाटी, महिला मोर्चा की कुसुम शर्मा, रेखा भादाणी सहित बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता मंचासीन रहे। पूरे आयोजन का मंच संचालन सुरेंद्र चुरा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!