May 19, 2024

बॉस आएंगे श्रीडूंगरगढ़, प्रशंसक जुटे तैयारियों में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बॉस के नाम से पहचाने जाने वाले संत कुशालगिरीजी महाराज कल 11 सितबंर 2023 को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मोमासर आएंगे। कामधेनु सेना बीकानेर के जिला मीडिया प्रभारी भंवरलाल जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मोमासर में भोमियाजी मंदिर प्रांगण में आयोजित नानी बाई रो मायरो के आयोजन में कल सोमवार को रात 9.15 बजे कुशालगिरीजी महाराज आएंगे। आयोजन में उनके स्वागत के लिए तैयारी की जा रही है और उनके प्रशंसक युवा भी मोमासर जाकर महंतजी से मिलने की तैयारी कर रहें है।

पूर्व विधायक ने किया सैनजी मूर्ति का स्वागत, मोमासर में कल होगी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक किसनाराम नाई ने आज मोमासर पहुंची सैनजी महाराज की मूर्ति का स्वागत किया। नाई ने यहां समाज के लोगों को एकजुट होकर युवाओं व महिला शिक्षा पर ध्यान देने व आगे बढ़ने की बात कही। नाई ने सैनजी महाराज की शिक्षाओं का पालन करने की बात कही। समारोह में इस दौरान मोमासर सरपंच सरिता देवी संचेती, श्रीडूंगरगढ़ सैन समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश फूलभाटी, मोमासर पूर्व सरपंच मालाराम सिंवल, आशीष कुमार जाड़ीवाल सहित गोविंदराम ढ़बास, श्रवण कुमार फूलभाटी, सोहनलाल टाक, मालाराम फूलभाटी, गोपीराम फूलभाटी, धन्नाराम फूलभाटी, अर्जुनराम भणभैरूं, मुकेश कुमार फूलभाटी, लूणाराम फूलभाटी, रुपनाथ सिद्ध, रामलाल फूलभाटी, हुलासमल मीणा, राजकुमार भाट, कृष्णकुमार जांगिड़ सहित अनेक समाजों के मौजिज नागरिक शामिल हुए। बता देवें आज मंदिर प्रागंण में जागरण का आयोजन हो रहा है तथा कल सुबह मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा भव्य समारोह के साथ होगी जिसमें मुख्य अतिथि केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत होंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में सैनजी मंदिर कमेटी ने किया पूर्व विधायक का अभिनदंन।

कल सुबह धूमधाम से रवाना होगा मित्र मंडल संघ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कल सुबह सरकारी अस्पताल के सामने स्थित रामदेवजी मंदिर में विशेष पूजन आरती के साथ मित्र मंडल पद यात्री संघ रवाना होगा। श्रीडूंगरगढ़ के प्रथम संघ के व्यवस्थापक पंडित देवीलाल उपाध्याय ने बताया कि मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राठी द्वारा सभी पदयात्रियों को सम्मान के साथ विदा किया जाएगा। मंदिर प्रांगण में पूजन के बाद भव्य जुलूस के साथ संघ रवाना होगा। समारोह में स्वागताध्यक्ष तुलसीराम चौरड़िया होंगे तथा प्रति आठ पद यात्रियों के लिए अलग से वाहन होगा तथा यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए एंबुलेंस की सुविधा, हाई टी, प्रतिदिन जूस एंव दूध के साथ कपड़े धोने की मशीन आदि सहित अनेक प्रकार सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उपाध्याय ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 9414429246 पर संपर्क कर सकते है।

जेतासर में मां सती दादी का जागरण आज, पूजन के साथ प्रसादी का आयोजन चला दिनभर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज गांव जेतासर में स्थित सती दादी मंदिर में विशेष पूजन अर्चना की गई व माँ को भोग लगाया गया। दिनभर चुरमे की प्रसादी भक्तों में वितरित की गई। आज रात मंदिर प्रांगण में जागरण का आयोजन किया गया है जिसमें तोलियासर की मदनलाल एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!