July 14, 2025
05d349f1-27c6-4087-ba0c-fe6a18a1be48

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मार्च 2021। क्षेत्र के गांव दुलचासर में पति-पत्नी खेत के लिए निकले व पत्नी गायब हो गई तो पति ने थाने पहुंच कर पत्नी को ढूंढ लाने की गुहार लगाई। दुलचासर निवासी राजूराम ने सेरूणा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि मैं और मेरी 28 वर्षीय पत्नी निरमा देवी 5 मार्च को 3 बजे घर से खेत के लिए रवाना हुए। रास्ते में पत्नी ने कहा कि मैं घर पर कोटी भूल गई हूं और लेकर आती हूं। पत्नी घर से कोटी लेकर कहीं चली गई व सब जगह तलाश करने के बाद भी नहीं मिली है। अपने ससुराल राजेडू भी पता किया परन्तु पत्नी वहां भी नहीं गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।