श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अप्रैल 2021। श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना जांच के लिए आज तीन स्थानों पर सैम्पल लिए जा रहें है। चिकित्सा विभाग द्वारा तहसील के गांव लखासर, सैरूणा, पूनरासर में आज कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बता देवें कस्बे में भी अब से सप्ताह में तीन दिन जांच के लिए सैम्पल लिए जाएंगे। डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ सरकारी अस्पताल के पश्चिमी दरवाजे से अब हर सोमवार, बुधवार व शनिवार को कोरोना की जाँच की जाएगी। बता देवें पहले केवल बुधवार को सप्ताह में एक दिन श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सैम्पल लिए जा रहें थे जिसे अब कोरोना के प्रसार को देखते हुए सप्ताह में तीन दिन कर दिया गया है। कोरोना महामारी को लेकर सरकार से ग्राम स्तर तक पल पल नए अपडेट्स आ रहें है। और आपके लिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स घर बैठे सभी अपडेट्स उपलब्ध करवाने को प्रतिबद्ध है आप टाइम्स से जुड़ें व अन्य लोगों को भी टाइम्स के साथ जोड़ें।