April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 मार्च 2023। राज्य विधानसभा में पेश किए गए पूरक बजट में श्रीडूंगरगढ़ को विभिन्न सौगातें मिली है। श्रीडूंगरगढ़ में उप जिला चिकित्सालय बनाने की घोषणा के साथ साथ यहां की सैकेंड लाईफलाईन सड़क के रूप में विकसीत होने वाली एमडीआर सड़क में 15 करोड़ की लागत से 15 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण एवं चौडाईकरण करने व वीर बिग्गाजी धाम में विकास कार्यों की घोषणा भी हुई है। विधायक गिरधारीलाल महिया ने बताया कि नागौर-लाडनूं हाईवे से श्रीडूंगरगढ़-लूणकरणसर हाईवे को जोड़ने वाली एमडीआर रोड़ के लिए पूर्व में लिखमीसर से राजेडू तक 11 किलोमीटर सड़क के लिए वित्तिय स्वीकृति करवा ली गई थी एवं शुक्रवार को पूरक बजट में राजेडू से सोनियासर तक 15 किलोमीटर सड़क का 15 करोड़ की लागत से निर्माण और स्वीकृत कर दिया गया है। अब श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में यह सड़क सोनियासर से लिखमीसर तक एवं शेरूणा से पूनरासर तक तो चौडाईकरण एवं नवीनीकरण पूर्ण हो जाएगा। इसी प्रकार सरकार द्वारा धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विभिन्न पर्यटक् स्थलों के जीर्णोंदार संबधी घोषणा करते हुए राज्य के चारभुजा मंदिर, खाटूश्याम मंदिर, ज्वाला मंदिर आदि के साथ साथ श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध लोकदेवता वीर बिग्गाजी धाम में विभिन्न विकास कार्य करवाने की घोषणा भी की है। इन दोनो घोषणाओं के लिए भी विधायक महिया द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!