May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अगस्त 2022। कस्बे में गंभीर रोगों के फैलने की आशंका को जताते हुए सेवादार उपखंड कार्यालय पहुंचे है। सेवादारों ने उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी से उनके निर्देशन में पालिका द्वारा डीडीटी छिड़काव व फोगिंग करवाकर आमजन को राहत देने की मांग से की है। पूछता है श्रीडूंगरगढ़ की टीम के शूरवीर मोदी व मदन सोनी ने चौधरी ने ज्ञापन देते हुए शहर के बदतर हालातों की जानकारी दी। दोनों ने बताया कि बरसात के बाद शहर भर में अनेक स्थानों पर कीचड़ हो गया है व जगह जगह ऑवर फ्लो नालियां व जल भराव वाले स्थानों पर डीडीटी का छिड़काव करवाने की आवश्यकता है। मोदी ने कहा कि भौगोलिक स्वरूप कटोरीनुमा होने के चलते शहर में जगह जगह जलभराव की विकट समस्या है और श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका सफाई सर्वेक्षण के मामले में सदैव फिसड्डी साबित हुई है। समिति ने चिंता जताई कि वर्तमान में गौंवंश व अन्य पशुओं में लम्पी चर्म रोग तथा मानव जाति में मलेरिया, डेंगू, हेपेटाइटिस, चिकनगुनिया एवं मंकी पॉक्स जैसे रोग फैलने की आंशकाएं प्रबल है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कई स्थान ऐसे है जहां खतरनाक रूप में बारिश का व गंदा पानी एकत्र पड़ा है। पालिका प्रशासन द्वारा यहां तुरंत कीटनाशक या डीडीटी का छिड़काव या फ़ोगिग की जानी चाहिए। अन्यथा लापरवाही के चलते डेंगू के हालात भी बिगड सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!