नहीं थम रही काेराेना की रफ्तार, आज आए इतने संक्रमित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में काेराेना की रफ्तार थम नहीं रही एवं लगातार नए संक्रमित सामने आ रहे है। हालांकि जांचें नहीं करने के आरोपों के बीच में संख्या में कुछ कमी जरूर आई है लेकिन क्षेत्र में काेराेना का खतरा टला नहीं है और सभी काे और अधिक सावधानियां रखने की आवश्यकता है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सीमित सैम्पल लिए जा रहे है एवं गुरूवार काे 57 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें 13 जनें संक्रमित रिपाेर्ट हुए है, यानी के सैम्पल देने वाला हर चाैथा व्यक्ति संक्रमित सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकाें काे बता दें कि इससे पहले साेमवार काे श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में 152 सैम्पल लिए गए थे उनमें 41 जनें संक्रमित सामने आए थे। आज आए 13 नए काेराेना संक्रमिताें में नाै जने श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के है एवं चार जने चार गांवाें में से है। कस्बे के वार्ड 11 निवासी 40 वर्षीय पुरूष एवं 22 वर्षीय युवती, वार्ड 16 में 18 वर्षीय युवक, वार्ड 19 में 45 वर्षीय पुरूष, वार्ड 20 में 40 वर्षीया महिला, वार्ड 22 में 42 वर्षीय पुरूष, वार्ड 2 में 65 वर्षीय पुरूष एवं 22 व 30 वर्षीय दाे जनें केवल श्रीडूंगरगढ़ लिखे हुए भी संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। इनके अलावा गांव आड़सर पुराेहितान में 60 वर्षीय महिला, बेनिसर में 68 वर्षीया महिला, उदरासर में 77 वर्षीय पुरूष, ठुकरियासर में 44 वर्षीय पुरूष संक्रमित रिपाेर्ट हुए है।